एक वेबसीरीज को 3 फिल्मों जितना वक्त दे रहे भंसाली
‘हीरामंडी’ की 100 दिनों की शूटिंग पूरी, अभी 150 दिनों तक और चलेगा शूट
पूनम की रिपोर्ट इंदौर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ पर काम कर रहे हैं। वे इसे बहुत बड़े स्केल पर बना रहे हैं। इससे जुड़े सूत्रों और ट्रेड एनालिस्ट्स ने बताया कि इस सीरीज की लेंथ महज 6 से 8 एपिसोड की रहने वाली है पर भंसाली इसे एक बड़े बजट की फिल्म की तरह की शूट कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि हाल ही में इसकी शूटिंग के 100 दिन पूरे हो चुके हैं पर सुनने में आ रहा है कि अभी इसे 150 दिनों तक और शूट किया जाएगा।इस सीरीज की कहानी 19वीं सदी में सेट है। यह विभाजन के ठीक पहले से लेकर उसके बाद के भारत-पाक संबंधों की कहानी बयां करेगी। उस वक्त असल हीरामंडी लाहौर में थी। फिल्म में वह माहौल दिखाने के लिए मेकर्स लखनऊ से 52 किलोमीटर दूर महमूदाबाद सिटी में इसकी शूटिंग करेंगे। इस पोर्शन को इस साल सितंबर में शूट किया जाएगा।सूत्रों बताते हैं, ‘भंसाली ‘हीरामंडी’ की शूटिंग को उतना वक्त दे रहे हैं जितना 3 फिल्मों में जाता है। इसके सभी एपिसोड्स की शूटिंग भंसाली और उनकी असिस्टेंट मिताक्षरा कुमार कर रही हैं। मिताक्षरा ने भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में असिस्ट किया था। वह ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी उनके साथ जुड़ी थीं। इसके अलावा मिताक्षरा ने निखिल आडवाणी के बैनर से ‘द एम्पायर’ नामक वेब सीरीज भी डायरेक्ट की थी।
और पढ़े
नई संसद का इनॉगरेशन कल:चेन्नई से पहुंचे महंत ने PM को सेंगोल सौंपा