पीएम मोदी के खिलाफ नफरत से भरी है बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री
भारत के समर्थन में उतरे ब्रिटिश सांसद, कहा- बकवास पत्रकारिता!
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘नफरत से भरा एक काम था। यह खराब पत्रकारिता थी, खराब शोध था और पीएम मोदी के खिलाफ एक धब्बा था जो पूरी तरह से अनुचित है।’ बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर ये बातें ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कही है। सांसद ने आगे कहा कि ब्रॉडकास्टर (बीबीसी) ‘ब्रिटिश सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।’ कुछ दिनों पहले गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इसका नाम ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ है। डॉक्यूमेंट्री को भारत सरकार ने प्रॉपगैंडा का हिस्सा बताया था।
और पढ़े : बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, दो पायलट सवार थे; एक का शव जलता दिखा
एक भारतीय न्यूज चैनल ‘न्यूज 18’ से बात करते हुए ब्लैकमैन ने कहा कि दो एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री यह दिखाने की कोशिश करती है कि भारत की न्यायिक प्रणाली पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। भारत की न्याय व्यवस्था राजनीति से पूरी तरह अलग और पूरी तरह स्वतंत्र है। बॉब ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भारत को एक ‘गैर-धर्मनिरपेक्ष देश’ दिखाने की कोशिश करती है। लेकिन हम जानते हैं कि भारत सभी धर्मों और हर पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को गले लगाता है। इसलिए डॉक्यूमेंट्री ने जो भारत की एक ‘बेहद खराब’ तस्वीर पेश की है, वह मेरे हिसाब से पूरी तरह गलत है।