BSF जवान पर Bangladeshi तस्करों का हमला, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर
घटना 22 दिसम्बर, 2021 की रात्रि लगभग 0140 बजे की है जिसमें West Bengal के Malda जिले के सीमावर्तीक्षेत्र में सीमा चौकी नवादा, 70 वीं वाहिनी BSF के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक Bangladeshi तस्कर कोमुठभेड़ में मार गिराया।
तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता : सीमा चौकी नवादा के इलाके में तैनात जवान ने अंतराष्ट्रीय सीमा तारबंदी के पास भारतीयक्षेत्र मे लगभग 0140 बजे 15-20 संदिग्ध तस्करों की पोटलो के साथ हरकत दिखाई दी, उसी दौरान बांग्लादेश की तरफसे भी लगभग 15-20 तस्कर हथियार और डंडों के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा का उलंघन करते हुए, तारबन्दी के नजदीक आगए।
तस्करों की हरकत को देखते ही, ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान ने तस्करों को रुकने का सख्त आदेश दिया। जवान कीआवाज़ सुनते ही बांग्लादेशी तस्करों ने जवान के ऊपर पत्थर और हसियों से हमला कर दिया। जवान ने आत्म रक्षा(जानसलामती) मे पहले नॉन लिथल स्टन ग्रेनेड से तस्करों को रोकने तथा भगाने का प्रयास किया लेकिन इसका उनके ऊपरकोई असर नही हुआ। अन्त में आत्मरक्षा और जान माल की रक्षा हेतू मजबूरन व्यक्तिगत हथियार से फायर करना पडा , जिससे तारबन्दी के नजदीक एक बांग्लादेशी तस्कर घायल होकर गिर गया। जबकि फायर की आवाज सुनते ही बाकीतस्कर घायल साथी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल रहे।
हमले के बावाजूद भी बीएसएफ ने निभाया मानवता का धर्म :
इसी बीच कंपनी कमांडर व अन्य जवान घटना स्थल पर पहुँचे। मानवता को सर्वोपरि रखते हुए कंपनी कमांडर ने घायलतस्कर(हमलावर) का प्राथमिक उपचार कर, एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए मालदा मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया।जहाँ मालदा मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घायल तस्कर(हमलावर) को मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक उपचार के दौरान घायल तस्कर ने अपना नाम इब्राहिम (24 वर्ष ), पिता–अब्बू ताहिर, गाँव
– धूलिपारा, थाना–शिवगंज , जिला–
चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश का निवासी बताया।
इलाके की तलाशी के दौरान 197 बोतल फेंसेडिल सहित 01 मोबाइल और 02 लोहे के हसिये घटना स्थल से बरामदहुए।
घायल तस्कर ने यह भी बताया की वह ये फेंसेडिल बांग्लादेशी तस्कर कालू शेख@ कलाम शेख , पिता – अनारुल शेख, ग्राम –बगीचापारा , थाना – शिवगंज, जिला–चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश के कहने पर लेने आया था। वर्तमान में बांग्लादेशमें फेंसेडिल की अनुपलब्धता के कारण भारतीय बाजार में एक फेंसेडिल का मूल्य लगभग 700/- रूपये है| जबकिअंतरास्ट्रीय तारबंदी पार करने के उपरांत तस्करों को प्रति 100 बोतल 2000/- रूपये प्राप्त होते हैं। ऐसे में बड़े तस्करोंद्वारा ही फिलहाल फेंसेडिल की तस्करी के लिए छोटे तस्करों को लालच दिया जाता है और लालच का शिकार होकर छोटेतस्कर अपना जीवन बर्बाद कर लेते है।
बीएसएफ ने बीजीबी को सौंपा विरोध पत्र :
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा जारी बयान में बताया गया कि तस्कर का निवास स्थान बांग्लादेश में अंतर्राष्ट्रीयसीमा से करीब 6 किलोमीटर दूर है तो सवाल यह भी उठता है कि यह तस्कर भारत की सीमा में 1200 मीटर अंदरअर्धरात्रि क्यों आया। बीएसएफ ने बीजीबी को यह विरोध पत्र सौंपकर कहा है कि वे अपने इलाके के तस्करों को भारतीयसीमा में प्रवेश करने से रोके और उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करे।