मेरी तस्वीर को अपनी समझ बैठे थे अमिताभ बच्चन
मेरी तस्वीर को अपनी समझ बैठे थे अमिताभ बच्चन बोले- मेरे घरवाले भी धोखा खा जाएंगे, 1000 कोरोना मरीजों से बिग बी बनकर बात की।
मेरी तस्वीर को अपनी समझ बैठे थे अमिताभ बच्चन
मेरी तस्वीर को अपनी समझ बैठे थे अमिताभ बच्चन बोले- मेरे घरवाले भी धोखा खा जाएंगे, 1000 कोरोना मरीजों से बिग बी बनकर बात की।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: 10वीं क्लास में मुझे पता चला कि मैं अमिताभ बच्चन जैसा दिखता हूं। फिर खुद पर काम करके मैंने उनकी तरह बनने की कोशिश की। 2011 में मेरी मुलाकात अमिताभ जी से हुई। मैंने उनको अपनी तस्वीरें दिखाईं, लेकिन उन्हें लगा कि वो उनकी तस्वीरें हैं। मैंने उन्हें बताया कि सर ये आप नहीं हैं, ये मैं हूं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे घरवाले भी इन तस्वीरों को देखकर धोखा खा जाएंगे। अमिताभ मेरे लिए भगवान समान हैं। कभी-कभी लोग उनका गुस्सा मुझ पर उतारते हैं।’
और पढ़े: गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया जुर्माना
ये कहना है शशिकांत पेडवाल का, जो पिछले 15 सालों से अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के तौर पर पहचाने जा रहे हैं। शशिकांत मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं और धर्मेंद्र, दिलीप कुमार समेत कई नामी स्टार्स की मिमिक्री करते हैं। गवर्नमेंट ITI कॉलेज, पुणे में प्रोफेसर भी हैं। फिल्म झुंड (2022) में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का काम किया था।
हालांकि, बचपन से लेकर अभी तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। नासिक के एक गांव में जन्मे शशिकांत घर-घर जाकर पाव बेचा करते थे। आज कई देशों में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।