पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस की हार पर अमित शाह का तंज
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये विजय संकल्प यात्रा मुख्यमंत्री बनने का संकल्प नहीं है, बल्कि ये कर्नाटक के गरीब से गरीब लोगों के कल्याण के संकल्प को लेकर है.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के तीसरे रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस की हार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय तीनों जगहों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. हारे तो हारे, लेकिन ऐसे हारे हैं कि दूरबीन से भी नहीं दिख रहे हैं.
और पढ़े : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन मार्च को 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी
अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी की एंट्री पर सवाल थे, लेकिन वहां दूसरी बार बीजेपी और एनडीए की सरकार बन रही है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपकी उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.