सचिन पायलट के अनशन के बीच CM गहलोत दिखा रहे राज्य को नंबर 1 बनाने का सपना
सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध मंगलवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय ‘अनशन’ शुरू किया.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : राजस्थान में अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ सचिन पायलट का अनशन शुरू हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट का अनशन पार्टी विरोधी और हितों के ख़िलाफ़ है.
और पढ़े : मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा’ पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में दिया जवाब
हालांकि, सचिन पायलट का ये कदम राजस्थान सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि राज्य में करीब 8 महीने बाद चुनाव हैं. एक तरफ जहां सचिन पायलट ने अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को लेकर अहम योजनाओं का ऐलान करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों हमने तय किया है कि 2030 तक राजस्थान को नंबर वन बनाना है. राज्य में महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे. आपका बोझ मेरा बोझ है.