EntertainmentHeadlines
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भड़कीं अलाया एफ
अलाया फर्नीचरवाला सोशल मीडिया पर शेयर किया,जिसमें वह यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करती हुए नजर आईं।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भड़कीं अलाया एफ
अलाया फर्नीचरवाला सोशल मीडिया पर शेयर किया,जिसमें वह यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करती हुए नजर आईं।
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : अलाया के इस वीडियो में वह कार में बैठी नजर आ रही हैं और अचानक उनकी नजर गलत तरीके से यू-टर्न लेने वाले बाइकर्स पर पड़ती है। जिसके बाद वह कहती हैं- ‘देखा आपने 2 और बाइकर्स ने गलत यू-टर्न लिया है, हद है केयरलैसनेस की।
और पढ़े : सचिन पायलट के अनशन के बीच CM गहलोत दिखा रहे राज्य को नंबर 1 बनाने का सपना
ऐसे लोगों के पर जरूर कोई एक्शन लेना चाहिए। ऐसे लोगों को न कोई ड्राइविंस सेंस है न ट्रैफिंग सेंस है और न ही इन लोगों के अंदर कोई कॉमनसेंस है। इन्ही की वजह से हर रोज न जाने कितने लोगों के फालतू एक्सीडेंट होते है।