Uncategorized

योगी सरकार का यूपीपीसीएल को फरमान बिजली शाम के बाद सुबह तक नहीं जाएगी

बिजली निगम अब शाम से लेकर सुबह तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली मुहैया कराएगा। सरकार ने बिजली एक्सचेंज से रात में महंगे दामों पर बिजली खरीदने की भी मंजूरी दे दी है।

योगी सरकार का यूपीपीसीएल को फरमान बिजली शाम के बाद सुबह तक नहीं जाएगी

बिजली निगम अब शाम से लेकर सुबह तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली मुहैया कराएगा। सरकार ने बिजली एक्सचेंज से रात में महंगे दामों पर बिजली खरीदने की भी मंजूरी दे दी है।

हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट,सहारनपुर: बिजली निगम अब शाम से लेकर सुबह तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली मुहैया कराएगा। सरकार ने बिजली एक्सचेंज से रात में महंगे दामों पर बिजली खरीदने की भी मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से गांवों-कस्बों और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। जहां पर रात के समय मांग बढ़ने और बिजली की उपलब्धता कम रहने पर उसकी भरपाई के लिए बिजली काटी जा रही थी .

प्रमुख सचिव ऊर्जा एम. देवराज ने शाम सात बजे से सुबह पांच बजे के बीच सभी जनरेटिंग हाउसों एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त बिजली के बाद भी बिजली की किल्लत होने पर तत्काल जरूरत के मुताबिक बिजली एक्सचेंज पर मौजूदा दरों पर बिजली खरीदने की अनुमति पावर कारपोरेशन प्रबंधन को दी है । इस आदेश से प्रदेश में रात भर बिजली रहेगी।

और देखें: भारत के अलग-अलग जगहों में मौसम अलग अलग कहीं पर तेज लूं तो कहीं पर तेज बारिश।।

12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली भी खरीदेंगे

आपको बता दें कि बिजली निगम प्रबंधन ने बिजली एक्सचेंज से बिजली खरीदने की दर पर सात रुपये की सीमा तय की थी। जिससे निगम पीक आवर में बिजली नहीं खरीद पा रहा था जब एक्सचेंज पर बिजली 7 रुपये से अधिक या अधिकतम 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेची जा रही थी। इसी दौरान गांवों, कस्बों और बुंदेलखंड में बिजली की किल्लत की भरपाई के लिए बिजली काटी जा रही थी. इस आदेश के साथ अब बिजली भी अधिकतम 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदी जाएगी।

बारा और सिंगरौली की बंद इकाइयां आज से शुरू होने की उम्मीद

वहीं, बताया जा रहा है कि सेंट्रल सेक्टर के जनरेटिंग हाउस सिंगरौली की 200 मेगावाट और 500 मेगावाट की इकाइयों को फिर से शुरू करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इन दोनों इकाइयों के शनिवार से चालू होने की उम्मीद है। बताया गया है कि प्रयागराज जिले के बारा स्थित 660 मेगावाट इकाई की ट्यूब में लीकेज फाल्ट को दूर कर लिया गया है. शुक्रवार देर रात से ही यहां से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: