भूपेंद्र हुड्डा बोले- CM वही, जिसे विधायक दल चुनेगा
कहा- जिसके पास ज्यादा समर्थन होगा, वह बन जाएगा; जल्द संगठन बनने का दावा
पूनम की रिपोर्ट रोहतक में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि CM वही बनता है, जिसे विधायक दल द्वारा चुना जाता है। जिसके पास ज्यादा विधायकों का समर्थन होगा वह बन जाएगा। किरण चौधरी के बेटी श्रुति को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने वाले बयान पर हुड्डा ने कहा कि यह पार्टी की तय करेगी की कौन कहां से चुनाव लड़ेगा और किसे टिकट दी जाएगी।हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश साल 2014 में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में रोजगार देने में, कानून व्यवस्था में नंबर एक था, आज नंबर एक बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, कर्ज में हो गया है। 4 लाख करोड़ का कर्ज है। यह नॉन परफॉर्मिंग सरकार है। इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं। हर वर्ग इस सरकार से परेशान है।
कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हरियाणा 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी ओर जीत हासिल करेगी। विपक्ष का इकट्ठा होना प्रजातंत्र के हक में है। लोगों ने तो पिछले चुनाव में भी कमी नहीं छोड़ी थी। लोगों ने सरकार चलती कर दी थी। सिर्फ चंद वोटों का फर्क था।हुड्डा ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के लिए किरण चौधरी के पास मैने खुद टेलीफोन किया है। वहीं बीरेंद्र सिंह के बयान पर कहा कि राजनीतिक दोस्ती के दो मायने होते हैं। खट्टर की और मेरी दोस्ती है। कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर कहा कि पार्टी का बयान आ चुका है। ड्राफ्ट आएगा, उसके बाद चर्चा की जाएगी। प्रदेश में नशा कंट्रोल नहीं हो रहा। बगैर किसी बड़े आदमी के संरक्षण के नहीं हो सकता।
खबरे और भी है
अजित पवार 5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने