
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष का शक्ति प्रदर्शन
शाह के बाद सिरसा में सैलजा की रैली; प्रभारी के सामने लगे थे भावी CM के नारे
पूनम की रिपोर्ट हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा सिरसा में 30 जुलाई को रैली करने जा रही हैं। हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया के चार्ज लेने के बाद सैलजा का अपने पुराने गढ़ में शक्ति प्रदर्शन हैं। 25 साल बाद कुमारी सैलजा एक बार फिर से सिरसा में अपने शक्ति प्रदर्शन से विरोधी हुड्डा खेमे को अपनी ताकत का एहसास करवाना चाहती है।
क्योंकि पिछले दिनों हरियाणा प्रभारी के समक्ष जब भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों ने उनके भावी सीएम के नारे लगाए, तो जवाब में सैलजा समर्थकों ने भी भावी सीएम के नारे लगाए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने मई और जून में कई जनसभाएं हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में की थी। चर्चाएं है कि कुमारी सैलजा फिर से सिरसा को अपना गढ़ बनाना चाहती हैं।दूसरी और कुमारी सैलजा ने पिछले दिनों अंबाला में अपने पार्टी वर्करों की आंतरिक मीटिंग लेकर उपचुनाव लड़ने के संकेत दे दिए। इसके लिए पार्टी नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सूचियां भी तैयार करने में जुटे हैं। सैलजा का स्पष्ट संदेश है कि आगे बढ़ने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी है।हरियाणा में भाजपा ने लोकसभा सीटों पर चुनावी श्री गणेश सिरसा में 18 जून को शाह की रैली से किया। इसके बाद अब सिरसा में यह दूसरी बड़ी रैली कांग्रेस की होने जा रही है। कुमारी सैलजा 5 जुलाई को सिरसा का दौरा भी करने जा रही हैं।
भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य विनीत कंबोज का कहना है कि कुमारी सैलजा एक राष्ट्रीय नेता हैं। 30 जुलाई को लेकर रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली रिकॉर्डतोड़ होगी।
खबरे और भी है
मणिपुर CM बोले- दुखी होकर इस्तीफे की बात सोची