अमेरिका पहुंचे PM मोदी:भारतीय मूल के लोगों ने किया स्वागत
पहली बार बनेंगे US के राजकीय मेहमान
अमेरिका पहुंचे PM मोदी:भारतीय मूल के लोगों ने किया स्वागत
पहली बार बनेंगे US के राजकीय मेहमान
पूनम की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर मंगलवार देर रात अमेरिका पहुंचे। न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने उन्हें रिसीव किया। PM मोदी के स्वागत में भारतीय मूल के लोग भी मौजूद रहेंगे। कल UN के योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वो 22 जून से अमेरिका के राजकीय मेहमान होंगे।नवबंर 2009 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्टेट विजिट पर बुलाया था। मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरुशरण कौर के साथ 23 नवंबर रविवार के दिन दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर पहुंचे थे। यहां उन्हें रेड कार्पेट वेलकम दिया गया था।
मनमोहन सिंह को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए अमेरिका की तत्कालीन प्रोटोकॉल ऑफिसर कैपरिका मार्शल और अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर पहुंची थीं। मनमोहन के फ्लाइट से उतरने के बाद अमेरिकी एयरफोर्स के बैंड ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई थी। वहां मनमोहन सिंह का स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे थे।हीं, 3 जून 1963 को जब भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन अमेरिका के स्टेट विजिट पर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर एनजियर बिडल ड्यूक ने रिसीव किया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से व्हाइट हाऊस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने उनका स्वागत किया।
खबरे और भी है
कांवड़ यात्रा में ID देखकर मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री