श्रद्धा मर्डर केस की दिल्ली कोर्ट में सुनवाई जून से
श्रद्धा मर्डर केस की दिल्ली कोर्ट में सुनवाई जून से आफताब पर मर्डर और सबूत मिटाने का आरोप, उसने कोर्ट से कहा- आरोप गलत, ट्रायल हो।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप तय किए हैं। एडिशनल सेशन जज मनीष खुराना कक्कड़ ने मंगलवार को कहा कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 (मर्डर) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला बनता है।
और पढ़े: VHP बोली- चुनाव आयोग ने हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका
24 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त सबूत पेश किए हैं, इसलिए आफताब पर मर्डर और सबूत मिटाने का केस बनता है। इस पर आफताब के वकील ने कहा कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार है।