EntertainmentHeadlines
भूमिका बोलीं- मैं और सलमान अच्छे दोस्त नहीं
भूमिका बोलीं- मैं और सलमान अच्छे दोस्त नहीं कहा- सलमान बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन हम लोग एक दूसरे से कभी कनेक्ट नहीं हो पाए।
भूमिका बोलीं- मैं और सलमान अच्छे दोस्त नहीं
भूमिका बोलीं- मैं और सलमान अच्छे दोस्त नहीं कहा- सलमान बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन हम लोग एक दूसरे से कभी कनेक्ट नहीं हो पाए।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: तेरे नाम में काम करके पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला ने स्वीकारा है कि वो और सलमान बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं। भूमिका ने कहा कि वो बहुत ज्यादा सोशल नहीं हैं। भूमिका का कहना है कि उन्हें अपने करियर में किसी चीज का रिग्रेट नहीं है सिवाए एक फिल्म के।
और पढ़े: सीढ़ियों से गिरने वाले सीन पर सभी रोए थे
एक्ट्रेस के मुताबिक, इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट में करीना की जगह पहले वो कास्ट होने वाली थीं लेकिन बाद में पूरी टीम को ही बदल दिया गया। भूमिका ने कहा कि वो नियति में विश्वास रखती हैं उन्हें जो मिलना चाहिए था, वो मिल चुका है।