शराब नीति मामले में CBI ने CM केजरीवाल को किया तलब
केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ होगी. इस केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : दिल्ली के आबकारी नीति केस में कथित घोटाले में बड़ी खबर है. इस केस की जांच कर रही सीबीआई अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. सीबीआई की तरफ से केजरीवाल को समन भेजा गया है.
और पढ़े : पुणे में गहरी खाई में बस गिरने से 10 की मौत
उन्हें 16 अप्रैल (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. शराब नीति केस की जांच सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है. अरविंद केजरीवाल का नाम ईडी की चार्जशीट में भी है, लेकिन आरोपी के तौर पर नहीं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.