“क्रीमिया प्रकरण भारत के लिए सबक”: चीन-पाकिस्तान को लेकर यूक्रेन की मंत्री ने किया आगाह
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा ने कहा कि भारत उन दुश्मनों को पहचाने जो सोचते हैं कि वह कुछ भी गलत करके बच निकल जाएंगे.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. रूस से युद्ध के बीच किसी यूक्रेनी मंत्री का यह पहला भारत दौरा है.
और पढ़े : धोनी एंटरटेनमेंट बैनर की पहली फिल्म का पोस्टर आउट
जापारोवा ने मंगलवार को नई दिल्ली में क्रीमिया प्रकरण का उदारण देकर भारत को पाकिस्तान और चीन को लेकर आगाह किया. उन्होंने कहा कि भारत को ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए जो अपने एजेंडे को बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.