आजाद बोले-गांधी परिवार के व्यापारियों से रिश्ते
राहुल ऐसे व्यापारियों से मिले, जिनसे कोई संबंध नहीं चाहता…10 उदाहरण दे सकता हूं
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : कांग्रेस छोड़ चुके सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को बयान दिया कि राहुल गांधी विदेश में अनवांटेड बिजनेसमैन से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से व्यापारियों के साथ जुड़ा रहा है। इसके बाद अडाणी मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले राहुल से भाजपा ने जवाब मांगा है।
और पढ़े : बीच हवा में यात्री का क्रू मेंबर्स से हुआ झगड़ा
भाजपा ने सबसे पहले रविवार को गुलाम नबी आजाद के इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा- “राहुल गांधी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं। राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किस लिए की गई”।