PM ने CBI से कहा-कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए
जिन पर एक्शन ले रहे, वे बेहद ताकतवर; पर काम से फोकस न हटने दें
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को CBI की स्थापना के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली प्रोग्राम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने अपने 25 मिनट के संबोधन में CBI के 6 दशक के सफर और आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की।
और पढ़े : सुनील ग्रोवर को आई स्ट्रगल के दिनों की याद
उन्होंने CBI से कहा, ‘आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।’