HeadlinesUttar Pradesh
काशी में 400 सालों से जलती चिताओं के बीच क्यों नृत्य करती हैं नगर वधुएं? जानें वजह
भूत भावन की आराधना नृत्य के माध्यम से करने से अगले जन्म में नगर वधुओं को ऐसी तिरस्कृत जीवन से मुक्ति मिलती है.
काशी में 400 सालों से जलती चिताओं के बीच क्यों नृत्य करती हैं नगर वधुएं? जानें वजह
भूत भावन की आराधना नृत्य के माध्यम से करने से अगले जन्म में नगर वधुओं को ऐसी तिरस्कृत जीवन से मुक्ति मिलती है.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : काशी में जलती चिताओं के बीच नगर वधुएं (सेक्स वर्कर्स) नृत्य (डांस) करती हैं. मंगलवार रात को भी ऐसा ही हुआ. बाबा मशननाथ की पूजा के बाद नगर वधुओं ने नृत्य कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की.
और पढ़े : लंदन से छुट्टियां मनाकर वापस लौटीं आलिया भट्ट
दरअसल, वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर नगर वधुएं जलती चिताओं के बीच नृत्य कर काशी विश्वनाथ के रूप बाबा मशननाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा से वरदान मांगती हैं कि अगले जन्म में उन्हें नगर वधु न बनना पड़े.