दिग्विजय बोले- नड्डा जी, यजमान आसन पर, यज्ञाचार्य नीचे….
संस्कारधानी के दामाद से यह गलती कैसे; नरोत्तम का तंज- बाबर के हिमायती संस्कार सिखा रहे
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : BJP के नए कार्यालय के भूमिपूजन में पार्टी के नेताओं के आसन पर बैठने पर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। 26 मार्च को हुए BJP कार्यालय के भूमिपूजन पर आज दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं।
और पढ़े : राहुल गांधी केस पर अमेरिका की नजर
पूर्व CM ने कहा- सावरकर के पढ़ाए हिंदुत्व के यही संस्कार हैं। यजमान ऊंचे आसन पर, यज्ञाचार्य और हवन कुंड नीचे। इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं हिंदू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व बिल्कुल अलग – अलग है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के लिए कहा- नड्डा जी आप तो मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के दामाद हैं। आपने ये गलती कैसे कर दी?