भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने बताया कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस
बोले- देर रात घर बुलाया था, नाम नहीं ले सकता वो इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हाल ही में बताया है कि स्ट्रगल के दिनों उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। फिल्म में काम देने के लिए एक महिला ने उन्हें देर रात अपने घर बुलाया था, लेकिन अपनी सूझबूझ के साथ वो किसी तरह इस सिचुएशन से बच निकले।
और पढ़े : आज का राशिफल
रजत शर्मा ने ‘आप की अदालत’ के दौरान रवि से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा- ‘हां ऐसा हुआ है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है। लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा। मेरे पिता ने सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए। मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था। मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं।’