महाकाल के पुजारियों को 1.80 करोड़ रुपए का भुगतान
ये दान का 35% हिस्सा; लोकायुक्त पहुंचा 16 पुजारी और 22 पुरोहितों का मामला
महाकाल के पुजारियों को 1.80 करोड़ रुपए का भुगतान
ये दान का 35% हिस्सा; लोकायुक्त पहुंचा 16 पुजारी और 22 पुरोहितों का मामला
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह, नंदी हाल और नवग्रह मंदिर की दान पेटियों में आने वाली राशि का 35 प्रतिशत हिस्सा 16 पुजारियों को दिया जाता है। दो साल में इन पुजारियों को मंदिर में आए दान में से एक करोड़ 80 लाख रुपए दिए गए हैं। यह मामला अब लोकायुक्त पहुंच चुका है। पुजारियों के साथ ही अभिषेक कराने वाले 22 पुरोहितों को गर्भगृह में एंट्री की राशि में से 75 प्रतिशत राशि दिए जाने को लेकर भी उज्जैन की सारिका गुरु ने लोकायुक्त में एक शिकायत की है।
और पढ़े : पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले- आजकल लड़का-लड़का और लड़की-लड़की कर रहे शादी
सारिका गुरु ने इससे पहले महाकाल मंदिर में शिवलिंग क्षरण का मुद्दा उठाया था जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक को लेकर गाइडलाइन जारी की थी।