एक्टर दीपक तिजोरी के साथ करोड़ों की ठगी
प्रोड्यूसर ने की 2.6 करोड़ रुपये की ठगी, मुंबई में FIR दर्ज
एक्टर दीपक तिजोरी के साथ करोड़ों की ठगी
प्रोड्यूसर ने की 2.6 करोड़ रुपये की ठगी, मुंबई में FIR दर्ज
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक्टर ने खुद अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. दीपक तिजोरी ने अपनी शिकायत में ये खुलासा किया है कि उनके साथ करोड़ों की ठगी की गई है. इस ठगी का आरोप उन्होंने अपने को-प्रोड्यूसर मोहन नादर पर लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.
और पढ़े : डांस करते हुए अधिकारी की मौत
दरअसल यह शिकायत लिखित तौर पर रजिस्टर की गई है. ये मामला आज से 10 दिन पहले का है. दीपिक के मुताबिक उन्हें प्रोड्यूसर मोहन नादर से पैसे नहीं मिले थे. मिली जानकारी के अनुसार दीपक ने एक थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए मोहन नादर से हाथ मिलाया था. जिसके चलते एक्टर ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए दिए थे. दीपक की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.