बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, दो पायलट सवार थे; एक का शव जलता दिखा
दो पायलट की जलने से मौत; महाराष्ट्र के बिरसी से भरी थी उड़ान, 15 मिनट बाद हादसा
बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, दो पायलट सवार थे; एक का शव जलता दिखा
दो पायलट की जलने से मौत; महाराष्ट्र के बिरसी से भरी थी उड़ान, 15 मिनट बाद हादसा
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। रविवार को अमेठी से एक दल यहां पहुंचेगा, जो विमान हादसे की जांच करेगा।
हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला की पहाड़ी पर हुआ। एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। इसमें हिमाचल प्रदेश निवासी पायलेट (प्रशिक्षक) मोहित ठाकुर और गुजरात निवासी प्रशिक्षु पायलेट बी. माहेश्वरी सवार थे। उड़ान के करीब 15 मिनट बाद ही ये एयरक्राफ्ट पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई और इसमें सवार दोनों पायलट की जलने से मौत हो गई।
और पढ़े : ‘सिक्योरिटी हटते ही सलमान को मार दूंगा’
हादसा दोपहर करीब 3.20 बजे हुआ। भक्कुटोला की पहाड़ी से धुंआ उठता देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि एयरक्रॉप्ट क्रैश हो गया है। ग्रामीणों को दो चट्टानों के बीच एक शव जलते हुए भी नजर आया। इस हादसे को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी अमेठी के मीडिया प्रभारी रामकिशोर द्विवेदी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर इस मामले में एक जांच दल अमेठी से 19 मार्च को बिरसी पहुंचेगा और इस हादसे की जांच करेगा। बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ एयरक्रॉप्ट डायमंड-41 रायबरेली का था।ग्रामीणों की माने तो उन्होंने किरनापुर और ककोड़ी के पास एयरक्रॉफ्ट को उड़ता देखा था। जिसके बाद भक्कुटोला के ग्रामीणों को पहाड़ी से धुंआ उठता दिखाई दिया। चूंकि ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। जंगल और पहाड़ी क्षेत्र है। इसलिए सुरक्षा बल का फौरन यहां पहुंचना आसान नहीं था। हालांकि हादसे के बाद आईजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे। हॉक फोर्स और सीआरपीएफ के जवान भी शाम तक यहां पहुंचे। जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया।