ऑस्कर के बहाने खड़गे का मोदी पर तंज
ऑस्कर के बहाने खड़गे ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी जी ये नहीं कहेंगे कि हमने डायरेक्ट किया है
ऑस्कर के बहाने खड़गे का मोदी पर तंज
ऑस्कर के बहाने खड़गे ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी जी ये नहीं कहेंगे कि हमने डायरेक्ट किया है
प्रिय की रिपोर्ट इंदौर : भारत को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिलने की खुशी संसद में भी दिखाई दी। संसद की राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने इस उपलब्धि पर चर्चा की बात कही। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन तक ने भारतीय फिल्म जगत की जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान खड़गे ने ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा।
खड़गे ने आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर सराहना की। उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि उम्मीद है कि मोदी सरकार इन पुरस्कारों का श्रेय नहीं लेगी। बता दें कि मंगलवार को द एलिफेंट व्हिस्परर्स के अलावा एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सांग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। आरआरआर के लेखक के. विजयेंद्र कुमार राज्यसभा के सदस्य भी हैं।
और पढ़े : उज्जैन की सैर संवाददाता पूनम और प्रिया के साथ
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि नाटू-नाटू गाना और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर में अवॉर्ड जीता है। अच्छी बात ये है कि ये दोनों ही अवॉर्ड दक्षिण भारतीय फिल्मों को मिले हैं। हमें बेहद खुशी है। मेरा आग्रह है कि रूलिंग पार्टी इसका क्रेडिट नहीं ले कि हमने इसे डायरेक्ट किया है। हमने इसे लिखा है। मोदी जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। खड़गे ये बोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगे। उनकी बात सुनकर सत्ता पक्ष के पीयूष गोयल, एस जयशंकर भी जमकर ठहाका लगाने लगे।
सपा सांसद जया बच्चन ने खड़गे के दक्षिण भारतीय फिल्म के ऑस्कर जीतने वाले बयान पर नाराजगी जताई। जया ने कहा- हमें बेहद खुशी है कि ऑस्कर से हमें पहली बार दो अवॉर्ड मिले। ये मैटर नहीं करता है कि वे ईस्ट, साउथ, वेस्ट या नॉर्थ के हैं। हम सभी भारतीय हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी भारतीय फिल्मों के ऑस्कर जीतने पर खुशी जताई। इसी बहाने धनखड़ ने अपनी पुरानी कहानी सुनाई। धनखड़ ने कहा- अगर मैं वकील नहीं बनता, तो मैं निश्चित रूप से फिल्मों में होता।