‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी की टूटी शादी
भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) शादी के 19 साल बाद पति से अलग हो गई हैं. शुभांगी ने खुद पति से अलग रहने की बात कंफर्म की है...
‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी की टूटी शादी
भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) शादी के 19 साल बाद पति से अलग हो गई हैं. शुभांगी ने खुद पति से अलग रहने की बात कंफर्म की है…
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की 19 साल की शादी टूट गई है. हाल ही में सामने आई खबर के अनुसार शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Marriage) ने पति पीयूष पुरे संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. एक्ट्रेस और उनके पति पिछले करीब एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति संग रिश्ते को लेकर खुद कंफर्म भी किया है.
और पढ़े : सतीश कौशिक जीवनी
‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Husband) ने पति से अलग होने की खबर को कंफर्म भी किया है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘लगभग एक साल हो गया है, जबसे वह पति के साथ नहीं रह रही हैं.’ शुभांगी ने कहा, ‘पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की है. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव होती है.’