इस्कॉन मंदिर इंदौर के प्रमुख से फ्रॉड
दान में 50 लाख दिलाने का झांसा देकर किया फर्जी एग्रीमेंट; जानिए पूरी कहानी…
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन दान दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। दिल्ली की एक फर्म ने इस्कॉन मंदिर इंदौर के प्रमुख महामन दास (मोहन लाल शर्मा) को पहले झांसे में लिया और फिर उनके साथ ठगी कर दी। कमीशन के रूप में उनसे रुपए भी वसूल लिए। बाकायदा एग्रीमेंट भी किया। जब महीनों इंतजार के बाद भी दान नहीं मिला तो मंदिर प्रमुख महामन दास ने कमीशन के एक लाख 77 हजार रुपए संबंधित फर्म से वापस मांगे। इस पर ठगी करने वालों ने उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया।
और पढ़े : सतीश कौशिक का 66 साल में हार्ट अटैक से निधन
‘मैं मेसर्स इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस के इंदौर स्थित इस्कॉन टैंपल का प्रमुख हूं। हमारी संस्था सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत एक रजिस्टर्ड संस्था है। हमें कई लोग और संस्थाएं डोनेशन देते रहते हैं। डोनेशन का उपयोग हमारे द्वारा सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में लोगों के भले के लिए किया जाता है।