रणबीर कपूर ने बताई शेव न कराने की वजह
रणबीर कपूर ने बताई शेव न कराने की वजह:बोले- डर लगता है कि अगर बेटी राहा ने नहीं पहचाना तो मेरा दिल टूट जाएगा
रणबीर कपूर ने बताई शेव न कराने की वजह
रणबीर कपूर ने बताई शेव न कराने की वजह:बोले- डर लगता है कि अगर बेटी राहा ने नहीं पहचाना तो मेरा दिल टूट जाएगा
पूनम की न्यूज़ इंदौर : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर श्रद्धा कपूर के साथ सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में पहुंचे, जहां उन्होंने बेटी राहा को लेकर भी बात की है।
और पढ़े : बिहार के अधिकारी तमिलनाडु का करेंगे दौरा
दरअसल, शो के दौरान एक नन्ही कंटेस्टेंट ने रणबीर से पूछा की, ‘रणबीर सर जब आपकी दाढ़ी नहीं थी, तो आप बहुत क्यूट लगते थे। अब इनकी दाढ़ी हो गई है तो इनकी जो बेबी है उसे ये चुभती नहीं है क्या?’ जिसके जवाब में रणबीर ने कहा, मैंने यह दाढ़ी फिल्म के लिए बढ़ाई है। जब से मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ है, उसने मुझे सिर्फ इसी लुक में देखा है। मुझे इस बात का डर नहीं है कि मेरी दाढ़ी उसे चुभेगी, लेकिन मुझे डर है कि मेरे शेव करने के बाद शायद मुझे वह पहचान न पाए। ‘