HeadlinesInternational

पाकिस्तान में रिकॉर्ड महंगाई! भुखमरी के हालात, दूल्हा-दुल्हन ने किया अनोखा प्रदर्शन

पाकिस्तान में महंगाई हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. यहां के लोगों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो चुका है. यूं कहें तो पाकिस्तान भुखमरी की तरफ बढ़ चला है

पाकिस्तान में महंगाई हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. यहां के लोगों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो चुका है. यूं कहें तो पाकिस्तान भुखमरी की तरफ बढ़ चला है. इसी बीच यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो इन दिनों चर्चा में है.

सिंध के नवाबशाह जिले में एक दूल्हा और दुल्हन ने महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. विरोध जताने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया. शादी के बाद घर जाते समय उन्होंने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.

दरअसल पाकिस्तान में हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री इसहाक डार ने जीएसटी की दर को 17 से 18 प्रतिशत कर दिया जबकि लग्ज़री सामान पर जीएसटी की दर को 17 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा इनकम टैक्स की कैटेगरी में शादी और दूसरे उत्सवों पर 10 प्रतिशत के हिसाब से एडवांस टैक्स लगा दिया गया है.

महंगाई के खिलाफ सड़क पर बैठी दुल्हन

इसी वजह से लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी कड़ी में सिंध के नवाबशाह जिले की डॉक्टर सहरिश पीरज़ादा की माता-पिता के घर से विदाई हुई तो वह ससुराल जाने की बजाए शादी का जोड़ा पहने ही अपने दूल्हे यासिर बरड़ू और बारातियों के साथ महंगाई के ख़िलाफ़ सड़क पर बैठ गईं और प्रदर्शन करने लगीं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डॉक्टर सहरिश और यासिर की शादी के बाद महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाराती ‘आटा महंगा, गैस महंगी, चीनी महंगी, बिजली महंगी’ और ‘हाय-हाय’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर सहरिश ने कहा कि विदाई के बाद उनके पति ने उनसे कहा था कि वह पहले पहले महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेंगे फिर घर जाएंगे.

अचानक बनी प्रदर्शन की योजना

बता दें कि डॉक्टर सहरिश के पति यासिर बरड़ू पहले राजनीतिक कार्यकर्ता रह चुके हैं. फिलहाल वह सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन की योजना पहले से नहीं थी. शादी के दौरान ध्यान आया कि महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए. यासिर ने बताया कि विदाई के बाद उन्होंने अपनी दुल्हन सहरिश को प्रदर्शन की बात कही, जिन्होंने इसके लिए रजामंदी जताई.

पाकिस्तान में महंगाई बड़ा मुद्दा

दरअसल बुधवार को पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की निगरानी करने वाला उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 31.5 प्रतिशत तक पहुंच गया. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि फरवरी में महंगाई 50 साल में अपने उच्चतम स्तर पर रही है. देश में खाने-पीने और परिवहन की कीमतों में 45 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: