HeadlinesJharkhand

झारखंड के माननीय राज्यपाल ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी को दी श्रद्धांजलि

माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन राज भवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू गये एवं वहाँ भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

झारखंड के माननीय राज्यपाल ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी को दी श्रद्धांजलि

माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन राज भवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू गये एवं वहाँ भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

आरती कुमारी की रिपोर्ट,रांची: माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन राज भवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू गये एवं वहाँ भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहाँ उनके वंशजों से भेंट भी की। इसके पूर्व राज्यपाल महोदय के खूँटी आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सखी मण्डल की दीदियों द्वारा स्वागत किया गया।

और पढ़े: पीएम मोदी ने आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया, कहा ‘आदिवासियों का विकास उनके लिए व्यक्तिगत’

राज्यपाल महोदय ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 1875 ई० में हुआ और वे 1900 ई० में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम सभी को स्वतंत्र भारत का नागरिक कहलाने का गौरव प्राप्त है और आज हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग बहुत सीधे-साधे व भोले-भाले हैं और उनके हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहूँगा।

माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने मनाई महाशिवरात्रि

माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरमू, राँची स्थित पंच मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की तथा समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित लोगों सहित सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: