अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री भारतवंशी गीता गोपीनाथ को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी की (IMF) की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री भारतवंशी गीता गोपीनाथ के नाम एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.
अमित मिश्रा की रिपोर्ट, भोपाल: यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है, दरअसल आपको बता दें आईएमएफ की दीवार पर लगी विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री की तस्वीर पर हमारे भारतीय महिला गीता गोपीनाथ की तस्वीर लगा दी गई है. इस खुशखबरी को उन्होंने खुद अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा किया है. आपको पता था गीता गोपीनाथ ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए उन दीवार पर लगाएगी उनकी तस्वीर की फोटो साझा करते हुए उन्होंने अपनी उपलब्धि को बताया.
उन्होंने इस तस्वीर के साथ इमोजी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
Breaking the trend 👊💥…I joined the wall of former Chief Economists of the IMF 😀 pic.twitter.com/kPay44tIfK
— Gita Gopinath (@GitaGopinath) July 6, 2022
और पढ़े: माधवन की रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ ने आयुष्मान और राजकुमार की फिल्म को पछाड़ा
मैं पूर्व और प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों के साथ अब आईएमएफ की दीवार को साझा कर रही हूं. इसमें सबसे खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के कार्यालय में जिस दीवार पर पूर्व अर्थशास्त्रियों की तस्वीर है उसमें किसी भी महिला की तस्वीर नहीं है. उसमें अब तक सिर्फ पुरुष की तस्वीर शामिल थी पर अब भारत की गीता गोपीनाथ की तस्वीर भी शामिल हो गई है, यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है.