DelhiHealthTrendingUttar Pradesh

WHO ने ओमीक्रॉन के तेजी से फैलने की बताई ये तीन वजह

विश्वभर में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने कोहराम मचाया डेल्टा के मुकाबले हल्का है, परंतु इसके फैलने की गति तेज है

WHO ने ओमीक्रॉन के तेजी से फैलने की बताई ये तीन वजह

श्रद्धा उपाध्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: इन दिनों विश्वभर में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने कोहराम मचाया हुआ है। बताया जा रहा है यह वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले हल्का है, परंतु इसके फैलने की गति तेज है। इसी बीच WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केर्खोव ने शुक्रवार को ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की तीन वजहें बताई। क्यूंकि ओमीक्रॉन के फैलने की रफ्तार ने वैज्ञानिकों तक को हैरान कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें इन दिनों भारत समेत अमेरिका और विश्व के कई देशो में ओमीक्रॉन और कोरोना का तेज गति से प्रसार चिंता जा विषय बन रहा है। भारत में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है। केर्खोव ने कहा कि लोगों को वायरस के प्रति जोखिम कम करने और इसके ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के बारे में सोचने की जरूरत है। WHO ने बताया बीते सप्ताह कोरोना के पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 95 लाख मामले दर्ज किए गए थे। जो पिछले सप्ताह की तुलना में 71 फीसद ज्यादा हैं। इसके चलते लोगो को इस समय और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

इसके साथ ही वैन केर्खोव ने ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की ये तीन तीन वजहें बताई :-

  • पहला- नए वैरिएंट के म्यूटेशन वायरस को मानव कोशिकाओं के साथ आसानी से जुड़ने में मदद करते हैं.
  • दूसरा- नए वैरिएंट में इम्यून सिस्टम से बचने की क्षमता है. यानी पहले संक्रमण का शिकार हो चुके लोग या वैक्सीनेट हुए लोगों के लिए भी इससे बचना मुश्किल है.’
  • तीसरा- ‘ओमिक्रॉन में हम अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में वायरस को रेप्लीकेट होते देख रहे हैं, जो कि डेल्टा या पिछले किसी भी वैरिएंट से बिल्कुल अलग चीज है. क्यूंकि कोरोना के पिछले सभी स्ट्रेन फेफड़ों में लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में रेप्लीकेट होते थे, जिससे इसके आगे बढ़ने की रफ्तार थोड़ी कम होती थी.
और देखे: देश में डर आने लगा करोना 24 घंटे में आए 1 लाख से ज्यादा मामले देखे श्रृष्टि की पूरी रिपोर्ट।।

इनके अलावा केर्खोव ने बताया यह आपस में मिलने के कारण भी तेह गति से फ़ैल रहा है। जिसके चलते शुरुआत से ही एक्सपर्ट्स लोगो को उस उचित दूरी  बनाये रखने की सलाह दे रहे है। इसके साथ ही ऐसे स्थान पर रहने की सलाह दी जा रही है जहां वेंटिलेशन की ठीक व्यवस्था हो, ताकि संक्रमण का जोखिम कम रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: