HeadlinesUttar Pradesh

कुछ नया : अब किसानों को 100 कुंतल धान बेचना हुआ आसान, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान परिषद प्रक्रिया को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं

कुछ नया : अब किसानों को 100 कुंतल धान बेचना हुआ आसान, जानिए क्यों

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान परिषद प्रक्रिया को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है इसके दृष्टिगत धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दे सीएम योगी ने सभी क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए 100 कुंतल तक धान की उपज को राजस्व विभाग के सत्यापन से छूट प्रदान की है, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर समीक्षा के दौरान कहा कि धान खरीद करने वाली सभी संस्थाएं पूरी पारदर्शिता के साथ खरीद करें और किसी भी तरह से इसमें ढिलाई कतई ना बरती जाए और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्र समय से संचालित हो रहा है की नहीं।किसानों को 72 घंटे के अंदर उनकी उपज का भुगतान कर दिया जाए।

समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने बताया की धान खरीद वर्ष 2021 व 2022 में किसानों की सुविधा के लिए कई अभिनव पहल की गई है, इस पहल के तहत किसानों को इसका पूरा लाभ उपलब्ध कराया जाए, इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी डीएम अपने जिलों के क्रय केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और धान खरीद का सुचारू संचालन भी सुनिश्चित कराएं। आपको बता दें नोडल अधिकारी पूरी तरह सक्रिय रहे, मंडलायुक्त्त अपने मंडल के जिलों के भ्रमण के दौरान धान क्रय केंद्रों का अनिवार्य निरीक्षण करें और किसानों से संवाद करते हुए खरीद प्रक्रिया का भी प्राप्त करें। शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी यहीं पर काम करें।

आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ का कहना है की यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा ना हो, इसके आगे उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में 4370 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। फिलहाल अब तक 1461 करोड़ रुपए के धान की खरीद की जा चुकी है।

पहली बार ई पॉप डिवाइस से आधार होगा प्रमाणीकरण

आपको बता दें प्रदेश में पहली बार किसानों के हित में कुछ नया होने वाला है वो ये कि, ई पॉप डिवाइस से आधार प्रमाणित कर धान की खरीद हो रही है, बता दें की क्रय केंद्रों पर ई पॉप डिवाइस पर लाभार्थी किसान और क्रय केंद्र प्रभारी का अंगूठा लगाकर आधार प्रमाणीकरण कराते हुए खरीद की व्यवस्था की गई है। किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में पीएफएमएस से पैसा दिया जा रहा है राइस मिलों के ऑनलाइन पंजीकरण और सत्यापन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: