108 साल बाद काशी में विराजमान मां अन्नपूर्णा, सीएम योगी ने खुद उठाई देवी की पालकी
विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रतिभा पहुंचने पर उसे गाड़ी से उतारकर पालकी पर रखा गया। बता दे सीएम योगी ने खुद पालकी उठाई और प्रतिमा को स्थापना स्थल तक पहुंचाया
108 साल बाद काशी में विराजमान मां अन्नपूर्णा, सीएम योगी ने खुद उठाई देवी की पालकी
प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: 108 वर्ष पहले गायब अन्नपूर्णा माता की मूर्ति काशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई। विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रतिभा पहुंचने पर उसे गाड़ी से उतारकर पालकी पर रखा गया। बता दे सीएम योगी ने खुद पालकी उठाई और प्रतिमा को स्थापना स्थल तक पहुंचाया। मूर्ति को विश्वनाथ मंदिर के ईशान कोण में स्थापित किया गया। सीएम योगी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा किया गया, कनाडा से काशी पहुंची माता अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति को बाबा विश्वनाथ के विशेष रजत सिंहासन पर विश्वनाथ धाम में प्रवेश कराया गया।
अन्नपूर्णा मां के दर्शन को उमड़ी भीड़
आपको बता दे विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रविवार को भक्तों की भीड़ अचानक से बढ़ गई थी, गोदौलिया प्रवेश द्वार से गर्भग्रह तक कई लाइने लगी थी,ऐसे भीड़ विशेष अवसरों व त्यौहारों के समय देखने को मिलती है। इस भीड़ को देखकर क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि माता के दर्शनों के लिए बाहरी भक्त अधिक आते हैं।
कनाडा से लाई गई देवी मां की मूर्ति
कनाडा से लाई गई देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति 108 साल बाद रविवार देर रात काशी लौटी। जौनपुर से वाराणसी जिले में प्रवेश करते हुए पिंडरा में मां का स्वागत किया गया। बेशक चढ़ती रात के साथ सर्दी का असर बढ़ता रहा लेकिन मां के स्वागत के लिए भक्तों में गर्मजोशी किसी भी हाल में कम नहीं हुई, तय समय से घंटों विलंब से पहुंचते ही माता के लिए कोई गुलाब की पंखुड़ियां तो कोई फूलों की माला लेकर पहुंचा, जिसके बाद सभी ने बडी ही श्रद्धा के साथ सभी ने पूजा अर्चना की।