
दिल्ली ब्यूरो : हर साल पूरी दुनिया में 4 अक्टूबर को ‘विश्व पशु दिवस’ मनाया जाता है. ऐसे में आज यह दिन मनाया जारहा है. विश्व पशु दिवस दरअसल पशु अधिकार का एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य जानवरों के कल्याण के लिएबेहतर मानक तय करना है और पर्यावरण में उनके महत्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है. इस दिन को ‘एनिमल्सलवर्स डे’ के नाम से भी मनाया जाता है.
विश्व पशु दिवस का इतिहासदरअसल विश्व पशु दिवस को 4 अक्टूबर के दिन मनाए जाने के पीछे दरअसल जाने मानेजानवरों के संरक्षक सेंट फ्रांसिस को सम्मान देना था. 24 मार्च 1925 को जर्मनी के बर्लिन स्पोर्ट पैलेस में पहला विश्व पशुदिवस सिनोलॉजिस्ट और पशु संरक्षण कार्यकर्ता हेनरिक ज़िमरमैन द्वारा मनाया गया था। इस आयोजन में करीब 5000 लोग एकत्रित हुए थे. 1931 साल में इटली के इंटरनेशनल एनिमल प्रोटेक्शन कॉंग्रेस ने इस दिन को वर्ल्ड एनिमल डे के रूपमें प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और 2003 के बाद यूके बेस्ड एनिमल वेलफेयर चैरिटी नेचर वॉच फाउंडेशन इसे हरसाल धूमधाम से मनाता है.



