ग्राहकों की जेब खाली: डीजल – पेट्रोल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी ने लगाई आग
सीएनजी और पीएनजी ने भी महंगाई में पाव पसार लिया है, बता दे करीब 6 माह बाद ग्रीन गैस में सीएनजी के दामों में 4. 65 रुपए प्रति किलो और घरेलू गैस पीएनजी में 3 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है
ग्राहकों की जेब खाली: डीजल – पेट्रोल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी ने लगाई आग
दिल्ली ब्यूरो: डीजल, पेट्रोल, एलपीजी के बाद अब सीएनजी और पीएनजी ने भी महंगाई में पाव पसार लिया है, बता दे करीब 6 माह बाद ग्रीन गैस में सीएनजी के दामों में 4. 65 रुपए प्रति किलो और घरेलू गैस पीएनजी में 3 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है !! देशभर में पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों के जीवन में एक बार फिर से हाहाकार मच चुका है आपको बता दें लखनऊ के साथ ही आगरा और उन्नाव में भी सीएनजी 63.45 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 68.10 रुपए प्रति किलो हो गई है, वही अयोध्या की बात करें तो सीएनजी के दाम बढ़ कर 70.55 रुपए प्रति किलो हो गए हैंI
खास बात यह है कि तीन रुपए के इजाफे के बाद घरेलू गैस पीएनजी 35.₹50 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर ही मिलेगी! जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अभी तक पीएनजी 32.₹50 रुपए में मिल रही थी लेकिन अब बढ़ी हुई दरें 3 अक्टूबर यानी कि रविवार सुबह 6:00 बजे से लागू होंगी ग्रीन गैस के एजीएम प्रवीण सिंह ने बताया गैस की मूल दरें महंगी होने के कारण हीसीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा कर दिया गया है।