
बिहार में प्रशासनिक फेरबदल,108 अधिकारी,21 आईएएस को मिली नई जिम्मेदारी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद शिवहर विशाल राज को डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद मधुबनी बनाया गया है। डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद लखीसराय अनिल कुमार अब डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद पश्चिम चंपारण होंगे।
न्यूज डेस्क पटना : राज्य सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 21 और बिहार प्रशासनिक सेवा के 87 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई। 108 अधिकारियों के तबादले में 10 डीडीसी और 47 एसडीओ भी शामिल हैं। पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे आईएएस अधिकारी नवीन कुमार को पटना सदर और विक्रम विरकर को दानापुर का नया एसडीओ बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादलों की अधिसूचना जारी कर दी है।
डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद शिवहर विशाल राज को डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद मधुबनी बनाया गया है। डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद लखीसराय अनिल कुमार अब डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद पश्चिम चंपारण होंगे। एसडीओ मनिहारी आशुतोष द्विवेदी डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद मुजफ्फरपुर होंगे। आरा सदर के एसडीओ वैभव श्रीवास्तव डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद नालंदा बनाए गए हैं। एसडीओ दानापुर विनोद दूहन को डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद शिवहर की जिम्मेदारी दी गई है।
मधुबनी सदर के एसडीओ अभिषेक रंजन डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद गोपालगंज होंगे। बगहा के एसडीओ शेखर आनंद अब डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद रोहतास बनाए गए हैं। मोहनियां की एसडीओ अमिषा बैन्स डीडीसी सह सीईओ अरवल की जिम्मेदारी संभालेंगी। जहानाबाद के एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकर का तबादला डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद लखीसराय के पद पर किया गया है।
एसडीओ पटना सदर रहे नितिन कुमार सिंह डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद मधेपुरा होंगे। नरकटियागंज की एसडीओ साहिला को डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद सहरसा बनाया गया है। एसडीओ जमुई प्रतिभा रानी अब डीडीसी सह सीईओ जिला परिषद भागलपुर की जिम्मेदारी देखेंगी।
पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे सौरभ सुमन यादव को एसडीओ मोतिहारी सदर, प्रीति को एसडीओ बांका, खुशबू गुप्ता को एसडीओ मुंगेर, नवीन कुमार को एसडीओ पटना सदर, यतेन्द्र कुमार पाल को एसडीओ नवगछिया, विक्रम विरकर को एसडीओ दानापुर, प्रियंका रानी को एसडीओ विक्रमगंज, दीपक कुमार मिश्रा को एसडीओ बगहा और स्पर्श गुप्ता को एसडीओ दरभंगा सदर बनाया गया.