थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 01 चोर गिरफ्तार
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा जनता के व्यक्ति व डॉयल-112 पुलिसकर्मियों की मदद से अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये लोहे के 9 इंगल पाइप व एक शटर की प्लेट बरामद हुए है
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 01 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये लोहे के 9 इंगल पाइप व एक शटर की प्लेट बरामद
उत्तर प्रदेश ब्यूरो: दिनांक 25.02.2022 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा जनता के व्यक्ति व डॉयल-112 पुलिसकर्मियों की मदद से 01 चोर आमिर पुत्र रहीस अहमद निवासी घनौली, थाना बिल्सी, जिला बदांयू वर्तमान पता अल्ताफ का मकान, ग्राम हल्दौनी, थाना इकोटेक-3 को थाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये लोहे के 9 इंगल पाइप व एक शटर की प्लेट बरामद हुए है।
अभियुक्त द्वारा वादी की ग्राम हबीबपुर में शटर बनाने व वैल्डिंग की दुकान से 9 लोहे के पाइप व एक लोहे की प्लेट शटर की गरारीदार चकरी को चोरी कर अपनी कबाड की दुकान, ग्राम हबीबपुर में रख लेना।
अभियुक्त का विवरणः
आमिर पुत्र रहीस अहमद निवासी घनौली, थाना बिल्सी, जिला बदांयू वर्तमान पता अल्ताफ का मकान, ग्राम हल्दौनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 91/2022 धारा 379/411 भादवि थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.चोरी किये गये लोहे के 9 इंगल पाइप
2.एक शटर की प्लेट