CrimeHeadlinesUttar Pradesh

धोखाधडी व जालसाजी कर पूर्व से विक्रय हुए फ्लैट को फर्जी अभिलेख तैयार कर बेचने में शामिल कंपनी का 01 अभियुक्त गिरफ्तार

INVESTOR CLINIC कंपनी के 01 कर्मचारी सौरभ कौशिक पुत्र श्री कमल शर्मा निवासी मकान नं0 62 सौरभ विहार, जैतपुर बदरपुर थाना जैतपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया

धोखाधडी व जालसाजी कर पूर्व से विक्रय हुए फ्लैट को फर्जी अभिलेख तैयार कर बेचने में शामिल कंपनी का 01 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ब्यूरो: थाना सेक्टर 126 नोएड़ा पुलिस द्वारा धोखाधडी व जालसाजी कर पूर्व से विक्रय हुए फ्लैट को फर्जी अभिलेख तैयार कर बेचने में शामिल INVESTOR CLINIC कंपनी के 01 कर्मचारी सौरभ कौशिक पुत्र श्री कमल शर्मा निवासी मकान नं0 62 सौरभ विहार, जैतपुर बदरपुर थाना जैतपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। 

घटना का विवरण-

दिनांक 18.02.2022 को वादी श्री विपिन कुमार पुत्र श्री केवल कृष्ण डायरेक्टर एक्सप्रेस रियलटेक प्राईवेट लिमि0 निवासी मकान नं0 01 रोड नं0 34 अग्रवाल भवन ईस्ट पंजाबी बाग दिल्ली द्वारा एक प्रार्थना पत्र सुपरटेक कम्पनी द्वारा वर्ष 2012 में सुपरनोवा के टावर ईस्ट में फ्लैट संख्या 2201 को  दिनांक 29.02.2012 को कुल कीमत 1 करोड 72 लाख 78 हजार 338 रूपये व नो डयूज सर्टिफिकेट के साथ वादी की कंपनी एक्सप्रेस रियलटेक को प्रदान करना तथा बाद में अभियुक्त सौरभ कौशिक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्वयं को अधिकृत प्रतिनिधि बनाकर व बताकर जालसाजी व धोखाधडी करके व फर्जी दस्तावेज तैयार कर पूर्व में वादी की कंपनी रियलटेक कम्पनी को विक्रय किये गये फ्लैट को वादी की कंपनी की सहमति व जानकारी के बिना फ्लैट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच देने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्राप्त हुआ।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर 126 पर मु0अ0सं0 0016/22 धारा 420/465/467/468/471/506/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त सौरभ कौशिक पुत्र श्री कमल शर्मा निवासी मकान नं0 62 सौरभ विहार, जैतपुर बदरपुर थाना जैतपुर दिल्ली को सेक्टर 94 गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह INVESTORS CLINIC कंपनी में कार्य करता है तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी पेपर तैयार कर फ्लेट बेचने के नाम पर धोखाधडी करता है । 

पंजीकृत अभियोग का विवरण 

मु0अ0सं0 0016/22 धारा 420/465/467/468/471/506/120 बी भादवि थाना सेक्टर-126 नोएडा गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त का विवरण :

1. सौरभ कौशिक पुत्र श्री कमल शर्मा निवासी मकान नं0 62 सौरभ विहार, जैतपुर बदरपुर थाना जैतपुर दिल्ली 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: