बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला। मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन लोग लात घूंसे एवं हेलमेट से जमकर पिटाई करते रहे। घटना नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास की है।
मोबाइल छीनकर भाग रहा था युवक
आरोपी एक महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहा था। तभी महिला चिल्लाने लगी। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद लात-घूंसे और हेलमेट से जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को मार खाता देख नगर थाने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ से युवक को छुड़ाया।
वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ मोबाइल चोरी के आरोपी की जमकर पिटाई कर रही है। आरोपी खुद को छोड़ देने और दोबारा ऐसा न करने की बात कह रहा है लेकिन भीड़ उसकी एक नहीं सुन रही है।