BiharHeadlines

पुलिस पहुंची तो 6 लड़के-लड़कियां भागे; मास्टरमाइंड, दो युवती समेत 4 पकड़े गए; नशे के इंजेक्शन भी बरामद

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलोनी में सोमवार की देर रात स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार को पकड़ लिया।

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलोनी में सोमवार की देर रात स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार को पकड़ लिया। आरोपित शराब माफिया की जमकर पिटाई कर उसे बंधक बना लिया गया। मौके से करीब आधा दर्जन युवक-युवती भाग निकले। पकड़े गए लोगों में मास्टरमाइंड के अलावा पटना, चकिया की दो युवती और एक अन्य शामिल है। उधर, सूचना मिलने पर अहियापुर और मिठनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लिया।

6 महीने से चला रहा था रैकेट
तलाशी लेने पर कमरे से नशीली दवाइयां, शराब और इंजेक्शन भारी मात्रा में जब्त किए गए। युवतियों को महिला और शराब माफिया को अहियापुर थाना में रखा गया है। शराब माफिया मिठनपुरा का रहने वाला बताया गया है। वह कई बार शराब के धंधा करने के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह अहियापुर इलाके में किराए के मकान में करीब छह महीने से सेक्स रैकेट चला रहा था।

ग्राहक के आने पर लगी भनक
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात भी एक ग्राहक आया था। इसकी भनक लगते ही मोहल्ले के लोगों ने हंगामा कर दिया। जबरन कमरे का गेट खुलवाया गया। इस दौरान कई लोग वहां से भाग निकले, लेकिन दो युवती, एक नाबालिग और शराब माफिया को दबोच लिया। थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि रैकेट चलाने के आरोप में सभी को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ऑनलाइन लेता था पेमेंट
पूछताछ में पता लगा कि शराब माफिया ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट करवाता था। इस दौरान वह चोरी-छिपे पोर्न वीडियो भी बनाता था। मोबाइल की जांच में इसका पता लगा है। रेंटेंड मकान एक महिला का बताया गया है। पुलिस उससे भी पूछताछ करने की कवायद कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: