झारखण्ड ,रांची : फुलझनिया गार्डन में रामनवमी का पावन पर्व मनाया गया
हेमंत सोरेन ने रामनवमी पर तपोवन मंदिर में की पूजा, बोले- अगले साल कर सकेंगे भव्य मंदिर के दर्शन
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : जिले में रामनवमी का पर्व रविवार को दो वर्षों बाद धूमधाम से मनाया गया। यहां शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक रूप से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें पारंपरिक अस्त्रों व महावीरी पताकों के साथ शामिल होकर हर आयु वर्ग के लोग रामभक्ति की धुन पर खूब झूमे।
और पढ़े : आज का राशिफल
जुलूस में पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के खेल का भी प्रदर्शन हुआ। शोभायात्रा में भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।रामायण व श्रीराम और हनुमान पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं। बीआईडी अखाड़ा के युवाओं ने आग के खेल का भी प्रदर्शन किया।