![](https://asianewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-23-at-11.08.33.jpg)
PM मोदी के समर्थन में नारेबाजी पर युवक की पिटाई
महिलाएं मणिपुर की घटना पर प्रदर्शन कर रही थीं, तभी नारे लगाने लगा; भीड़ ने पीटा
पूनम की रिपोर्ट मणिपुर में हुई घटना को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु ने जय श्रीराम और पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर दी। भारतीय बौद्ध महासभा की महिला विंग ने नाराज होकर युवक की सरेआम पिटाई कर दी।शनिवार को भारतीय बौद्ध महासभा प्रबुद्ध महिला संगठन का शहर के टावर चौक पर आंबेडकर प्रतिमा के पास मणिपुर मामले में प्रदर्शन था। टावर चौक चौराहे पर चल रहे प्रदर्शन के समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक बाहरी व्यक्ति भीड़ में घुस गया और जय श्री राम और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ अभद्रता और अपशब्द कहने लगा। इस पर आपत्ति लेते हुए प्रदर्शन कर रहे युवक की महिलाओं और प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी।थाना माधवनगर पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी HDFC बैंक में काम करने वाला युवक रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकला था। टावर पर घूमते हुए प्रदर्शन में पहुंच गया और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
खबरे और भी है
वो हमारे कपड़े उतरवा रहे थे, पुलिस चुपचाप खड़ी थी’