महिलाओं ने साड़ी पहनकर खेला फुटबॉल
25 साल की भाभी से लेकर 72 साल की दादी तक ने दिखाया दम
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : क्या आपने कभी खेल मैदान में महिलाओं को साड़ी पहनकर खेलते देखा है। खेल भी फुटबॉल। ग्वालियर में ऐसा ही नजारा दिखा। महिलाओं ने साड़ी पहनकर खूब दौड़ लगाई, किसी ने फुटबॉल को जमकर किक मारी, गोल किया, तो किसी ने गोल होने से बचाया। फुटबॉल की इन लेडी प्लेयर्स में 20 साल की उम्र से लेकर 70 साल तक की खिलाड़ी शामिल है।
और पढ़े : अतीक अहमद अहमदाबाद टू प्रयागराज
दरअसल ग्वालियर में ‘गोल इन साड़ी’ नाम से महिलाओं का फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। जिसमें महिला खिलाड़ियों ने फुटबॉल में अपना हुनर दिखाया। ना किचन की टेंशन थी, ना ही उम्र। बस एक ही गोल था… किसी तरह विरोधी टीम के पाले में जाकर गोल करना है।