कुमार सानू ने क्यों बदला नाम ?
बोले- बंगाली सरनेम की वजह से बदलना पड़ा नाम.. म्यूजिक कंपोजर्स को लगा कि मैं हिंदी गाने नहीं गा सकता
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : लीजेंड्री सिंगर कुमार सानू ने अपने नाम के पीछे की कहानी बताई है। उनका कहना है कि म्यूजिक कंपोजर जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी के कहने से उन्होंने अपना नाम केदारनाथ भट्टाचार्य से बदल कर कुमार सानू रख लिया था।
और पढ़े : कर्नाटक के दावणगेरे में PM की में सुरक्षा में चूक
\
कुमार सानू के मुताबिक, उनके नाम से बंगाली होने का लेबल पता चलता था इसलिए कल्याणजी-आनंदजी ने उनके नाम में बदलाव कर दिया। कुमार सानू ने ये भी बताया कि कैसे वो कोलकाता और मुंबई के होटलों में गाने गाते थे, जिससे कि म्यूजिक डायरेक्टर्स के नजर में आ सकें।