हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन?

रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हिंसा और झड़प की घटना घटी। जैसे ही रामनवमी की शोभायात्रा हावड़ा की काजीपाड़ा इलाके से गुजरी वहां पत्थरबाजी होने लगी। रामनवमी की शोभायात्रा जा रही थी तभी उस पर पत्थरबाजी हुई।

हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन?

रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हिंसा और झड़प की घटना घटी। जैसे ही रामनवमी की शोभायात्रा हावड़ा की काजीपाड़ा इलाके से गुजरी वहां पत्थरबाजी होने लगी। रामनवमी की शोभायात्रा जा रही थी तभी उस पर पत्थरबाजी हुई।

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। ममता बनर्जी ने कहा रामनवमी हिंसा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए बीजेपी और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। दर्शन गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी। जैसे ही शोभायात्रा शिवपुर पहुंची। शोभोयात्रा पर पथराव होने लगे कांच की बोतल पत्थरों से फेंके गए। इस दौरान जुलूस में कई लोग घायल हो गए बताया जा रहा है। पुलिस की व्यवस्था होने के बावजूद भी वहां पर हिंसा की घटना घटी। शुक्रवार सुबह भी इलाके में पथराव हुआ। शुक्रवार को भी इलाके में पुलिस तैनात रही।

और पढ़े: रश्मिका मंदाना ने किया ‘नाटू-नाटू’ पर डांस

पुलिस की लापरवाही

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक निजी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा,’रामनवमी पर हावड़ा में हिंसा की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना को बहुत रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस इसकी जिम्मेदार है। पुलिस को पहले से ही उस जगह को बैरिकेडिंग कर देनी चाहिए थी।कहीं न कहीं कमी थी। पुलिस सब कुछ ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाई। पहली बात तो उन्हें परमिशन नहीं दी गई। उसके बावजूद वो भी रूट बदलकर वहां गए। इस तरह के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होगी। पुलिस से भी जवाब तलब किया जाएगा। पुलिस को भी जवाब देना होगा’

Exit mobile version