ओंकारेश्वर बांध से पानी छूटा, नर्मदा में 20 श्रद्धालु फंसे

लोगों के रोकने पर भी नहाने गए; नाव वालों ने रस्सी के सहारे निकाला

ओंकारेश्वर बांध से पानी छूटा, नर्मदा में 20 श्रद्धालु फंसे

लोगों के रोकने पर भी नहाने गए; नाव वालों ने रस्सी के सहारे निकाला

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : ओंकारेश्वर तीर्थ में रविवार सुबह नौ बजे नर्मदा नदी में नहाने गए 20 से ज्यादा श्रद्धालु लहरों में फंस गए। उन्होंने नदी के बीच में एक चट्टान को पकड़ लिया। यह सब देख नाव वाले बोट लेकर नदी उनके पास पहुंचे और लाइफ जैकेट पहनाकर रस्सी के सहारे महज 15 से 20 मिनट में ही बाहर निकाल लिया।

और पढ़े : अक्षय कुमार ने स्टेज पर किया शर्टलेस डांस

बांध पर बनी ओंकारेश्वर विद्युत परियोजना के चार टर्बाइन चल रहे थे। इन्हीं टर्बाइन से रविवार सुबह नर्मदा में एक-एक घंटे के अंतराल से पानी छोड़ा जाना था। इसके लिए बांध प्रशासन ने पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाकर लोगों को नदी में न उतरने के लिए कहा। इसके बावजूद 20 से ज्यादा श्रद्धालु नदी में नहाने उतर गए। लोग आवाज देकर उन्हें रोकते रहे, लेकिन वे नहीं माने।

Exit mobile version