छुट्टी देने के बदले रिश्वत लेती थी उषा राज
जेल में सबसे बड़े घोटाले की मास्टरमाइंड की वो बातें जो उसके रुतबे के कारण दबी रहीं
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मध्यप्रदेश में जेल में हुए सबसे बड़े घोटाले की मास्टरमाइंड और उज्जैन जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज पुलिस रिमांड पर है। वो कभी अपने पिता की हत्या के आरोप में तीन महीने जेल में रह चुकी है।
और पढ़े : खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ाने से किसानों में खासा उत्साह
ये बात अलग है कि बाद में उसे बरी कर दिया गया था। अभी वो पुलिस कस्टडी में रो रही है, लेकिन कुछ दिनों पहले तक उसका जलवा ऐसा था कि जेल में बंद अपराधियों की बात छोड़िए, जेल कर्मचारी भी उससे खौफ खाते थे। अब उषा के जेल जाने के बाद मातहत जेल कर्मचारी खुलकर उसके कारनामे उजागर कर रहे हैं।