उर्वशी ने पहना 276 करोड़ का क्रोकोडाइल नेकलेस
PR टीम का दावा- पहनने के बाद 76 करोड़ कीमत बढ़ी, फैशन एक्सपर्ट बोले- नेकलेस फेक है
प्रिया की रिपोर्ट कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी ने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं। इवेंट को ओपनिंग डे पर एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ मगरमच्छ के आकार का नेकलेस पहना। हालांकि, उसे नकली बताया गया, जिसके बाद उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं। वहीं अब उर्वशी की PR टीम ने दावा किया है कि उर्वशी के इस नेकपीस की कीमत 200 करोड़ रुपए से बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गई है।
और पढ़े
शाहरुख ने पूरी की कैंसर पेशेंट फैन की आखिरी विश
बता दें कि उर्वशी के इस चर्चित नेकलेस में दो मगरमच्छ जुड़े हुए है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि यह कार्टियर ब्रांड का है, जिसे मोनिका बेलुची ने 2006 में कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहना था।उर्वशी की PR ने पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘उर्वशी रौतेला द्वारा पहने गए ओरिजिनल क्रोकोडाइल नेकपीस की कीमत 200 करोड़ से बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गई है। यह नेकलेस उर्वशी की दृढ़ता को दर्शाता है। यह नेकलेस उस चैलेंज और सक्सेस का भी प्रतीक है, जिसे महिलाओं इस सोसाइटी में फेस करती हैं।’