CBI रेड में TMC विधायक ने तालाब में फेंके फोन

वॉशरूम का बहाना करके बाहर भागे थे; अब पंप लगाकर तालाब खाली करवा रही एजेंसी

CBI रेड में TMC विधायक ने तालाब में फेंके फोन

वॉशरूम का बहाना करके बाहर भागे थे; अब पंप लगाकर तालाब खाली करवा रही एजेंसी

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : पश्चिम बंगाल के TMC विधायक जीबन कृष्णा साहा के घर पर शुक्रवार को CBI ने छापा मारा तो उन्होंने अपने दो मोबाइल पास के तालाब में फेंक दिए। अब CBI दोनों फोन को ढूंढने में लगी हुई है। इसके लिए वो पंप लगाकर तालाब का पानी निकलवा रही है।

और पढ़े : टैक्सी के लिए सलमान के पास नहीं थे पैसे

दरअसल, CBI ने करोड़ों रुपए के शिक्षक भर्ती मामले में TMC विधायक के मुर्शिदाबाद स्थित घर पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे छापा मारा था। इस दौरान विधायक वॉशरूम जाने का बहाना करके उठे और घर के बाहर भाग गए। CBI अधिकारी उन्हें पकड़ते, इससे पहले उन्होंने अपने फोन घर के पास वाले तालाब में फेंक दिए।

 

Exit mobile version