टाइगर श्रॉफ ने फ्लिप करते हुए शेयर किया वीडियो
बोले- छुट्टी लेनी चाहिए थी पर प्लेग्राउंड मिल गया, यूजर्स बोले- बस करिए, चक्कर आ रहे हैं
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने फ्लिप करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर आसानी से फास्ट फ्लिप करते हुए दिख रहे हैं। टाइगर ने अपनी शानदार कार्टव्हील स्किल के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- टेक्निकली तो मुझे ऑफ लेना चाहिए था, लेकिन मुझे प्लेग्राउंड मिल गया।
और पढ़े : आयशा टाकिया की जगह वॉन्टेड में होतीं अमृता राव
टाइगर श्रॉफ न सिर्फ जिम में वर्कआउट करते हैं बल्कि मार्शल आर्ट, वेटलिफ्टिंग और एक्रोबेटिक्स की भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। टाइगर अपने फिटनेस रूटीन से हर तरह के वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं।